AgricultureFarmer SchemesGovernment SchemesLoanNews

Animal Husbandry | सरकार की तरफ से फ्री मे मिलेगी दो गाय या भैंस, यहासे करे जलद आवेदन

Animal Husbandry: किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार की तरह ही राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए नई-नई योजनाएं ला रही है। इसके तहत किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। ऐसी ही एक योजना जो पशुपालकों के लिए चलाई जा रही है। इसके तहत सरकार की ओर पशुपालकों को मुफ्त में दो गाय या भैंस दी जा रही हैं।

साथ ही पशु के चारे सहित अन्य खर्चों के लिए 90 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। दरअसल मध्यप्रदेश सरकार की ओर से बैगा, भारिया और सहरिया समाज के लोगों को पशुपालन से जोड़ने के लिए उन्हें मुफ्त में दो गाय या भैंस प्रदान की जा रही है। इसके लिए सरकार उन्हें सब्सिडी का लाभ दे रही हैं। यदि आप मध्यप्रदेश से हैं और बैगा, भारिया और सहरिया समाज से आते हैं तो आप इसका लाभ उठा सकते हैं। Animal Husbandry

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए

यहा क्लिक करे

अभी किन जिलों के किसान ले सकते हैं योजना का लाभ

मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय कार्यक्रम योजना के तहत मध्यप्रदेश में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समाज के लोगों के लिए डिंडोरी, उमरीया, शहडोल, अनूपपुर, मंडला और बालाघाट जिले में इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। वहीं भारिया समाज के लिए छिंदवाड़ा जिले में ये कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके अलावा सहरिया जनजाति के लिए ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, श्योपुरकलां, मुरैना और भिंड जिले में ये कार्यक्रम चलाया जा रहा है।  

किस योजना के तहत मिलेगा लाभ

मध्यप्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रदाय कार्यक्रम को संशोधित करते हुए मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय कार्यक्रम के रूप में लागू किया है। इस योजना के तहत विशेष समाज के लोगों को दुधारू गाय के अलावा भैंस खरीदने के लिए भी अनुदान दिया जाएगा। इसी के साथ अब गाय-भैंस खरीदने के लिए दिए जाने वाले अनुदान में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। अब इस योजना के तहत 90 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। सिर्फ 10 प्रतिशत ही रकम लाभार्थी को देनी होगी। 

BOB Personal Loan Apply Online: यह बँक देगी सिर्फ 5 मिनिट मे 50 हजार रुपये पर्सनल लोन, यहां से ऑनलाइन आवेदन करें |

गाय-भैंस खरीदने पर कितनी आएगी लागत और कितना मिलेगा अनुदान

इस योजना के माध्यम से गाय प्रदाय के लिए 1 लाख 89 हजार 250 रुपए की लागत आएगी। इस पर सरकार की ओर से 1 लाख 70 हजार 325 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इसमें हितग्राही को मात्र 10 प्रतिशत यानि 1 लाख 18 हजार 625 रुपए ही देने होंगे। वहीं भैंस खरीदने के लिए शासन की ओर से 2 लाख 13 हजार रुपए की लागत निर्धारित की गई है। इस पर सरकार की ओर से लाभार्थी को 2 लाख 18 हजार 700 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इसमें भी लाभार्थी को मात्र 10 प्रतिशत यानि 24 हजार 300 रुपए का ही अंशदान करना होगा। Animal Husbandry

कितनी गाय-भैंस प्रदान करने का है लक्ष्य

मध्यप्रदेश सरकार की ओर से इस योजना के तहत विशेष समाज के लोगों को वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 के लिए 750-750 गाय-भैंस दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए सरकार ने 29 करोड़ 18 लाख रुपए का प्रावधान किया है।

Punjab National Bank Personal Loan Apply Online: पंजाब नेशनल बैंक दे रहा है 15 लाख का पर्सनल लोन, ऐसे करे आवेदन ?

कैसे करें गाय-भैंस पर अनुदान के लिए आवेदन

मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय कार्यक्रम योजना (Mukhyamantri Pashudhan Vikas Yojana) के तहत पिछड़ी जनजाति के बैगा, भारिया और सहरिया समाज के लोग अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए हितग्राही को निर्धारित आवेदन प्रपत्र में आवेदन कराना होगा और इस आवेदन को अपने जिले के निकटतम पशु चिकित्सा संस्था या दुग्ध सहकारी समिति को जमा करना होगा। संबंधित अधिकारियों के द्वारा आवेदन का सत्यापन करने के बाद हितग्राही को अनुदान प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही हितग्राहियों को पशुपालन, पशु आहार और पशु प्रबंधन प्रशिक्षण के साथ परिचयात्मक दौरा भी करवाया जाएगा।

योजना में आवदेन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

इस योजना में आवेदन के करते समय आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का मूल निवास प्रमाण-पत्र
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का जाति प्रमाण-पत्र
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर आदि। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles