Crop Insurance Status Check 2023 | सरकार का फैसला जाहीर। फसल बीमा अनुदान 27 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से वितरित किया जायेगा, लाभार्थी सूची देखने

Crop Insurance Status Check 2023 | राज्य में पिछले साल भारी बारिश हुई थी। उस तेज बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया था और फसलों को काफी नुकसान हुआ था। कटी हुई फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। इसलिए, महाराष्ट्र सरकार ने किसानों को पिक वीमा (Pick insurance) प्रदान करने की घोषणा की थी। इसलिए सरकार ने अब फसल बीमा (crop insurance) को मंजूरी दे दी है। 13 जनवरी 2023 को इसको लेकर सरकार का फैसला लिया गया है।
पिक इंश्योरेंस लाभार्थी सूची देखने के लिए
👇👇👇
यहां क्लिक करें
बहरहाल, आज हम इस लेख में सरकार के उस फैसले के बारे में विस्तार से जानकारी देखने जा रहे हैं। Prime Minister Pickup Insurance Scheme: प्रधानमंत्री पिक बीमा योजना के तहत सरकार ने 13 जनवरी 2023 को शेष राज्यांश अनुदान 5000 रुपये वितरित करने का निर्णय लिया है। Crop Insurance Status Check 2023
शासन निर्णय
Prime Minister Pickup Insurance Scheme: प्रधानमंत्री पिक बीमा योजना खरीफ सीजन 2023 के तहत कृषि आयुक्तालय की सिफारिश पर विचार करते हुए भारतीय कृषि कंपनी द्वारा प्रस्तुत मांग को ध्यान में रखते हुए, पांच बीमा कंपनियां अर्थात् भारतीय कृषि बीमा कंपनी, (ICICI Lombard General Insurance) आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी, HDFC एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी Pik बीमा कंपनियों को pic vima yadi 2023 शेष किश्तों में
सरकार 724 करोड़ रुपये की राज्य शेयर सब्सिडी के संवितरण को मंजूरी दे रही है। उक्त राशि का वितरण खरीफ मौसम 2022 के लिए किया जा रहा है तथा पूर्व के किसी अन्य मौसम में इसका उपयोग अनुमन्य नहीं होगा।
किसान साथियों यह एक ऐसा सरकार का फैसला है। अगर आप सरकार के इस फैसले को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे लिंक दिया गया है। सरकार के इस फैसले को आप उस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
फसल बीमा स्वीकृति के सरकार के निर्णय को डाउनलोड करने के लिए
👇👇👇
यहां क्लिक करें
Prime Minister Pick Insurance Kharif Season2023: प्रधानमंत्री पिक बीमा खरीफ सीजन 2023 सरकार ने किसानों को फसल बीमा सब्सिडी (crop insurance subsidy) वितरित करने के लिए 724 करोड़ रुपये के फंड को मंजूरी दी है। इस कोष का पैसा अगले माह बीमा कंपनी के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में जमा करा दिया जायेगा. सरकार द्वारा फसल बीमा स्वीकृत किए जाने से प्रदेश के सभी किसान खुश नजर आ रहे हैं।