AgricultureBusiness IdeasFarmer SchemesNewsTrending

Top 5 Buffaloes: भारत मे सबसे जादा दूध देने वाली भैंस की 5 नस्लें, यहा देखे पुरी जानकारी

Top 5 Buffaloes in India: हमारे देश में भैंस पालन का ग्राफ पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ गया है। इसका मुख्य कारण है डेयरी प्रोडक्ट का मांग बढ़ना। किसानों के लिए भैंस पालन(bhains palan) अधिक आमदनी का साधन बन रहा है। ऐसे में दुधारू नस्लों के भैंस की मांग भी बढ़ रही है। यदि आप डेयरी व्यवसाय में भैंस पालन (buffalo farming) करते हैं, तो किसान भाइयों का अक्सर यही प्रश्न रहता है कि कौन सी भैंस सबसे ज्यादा दूध देती है और किस भैंस का पालन करना उचित रहेगा। Top 5 Buffaloes

तो आइए, आज के इस लेख में हम आपको अधिक दूध देने वाली भैंस के टॉप 5 नस्लें (7 Most Important Breeds of Indian Buffaloes) के बारे में बता रहे हैं, जिनका दूध उत्पादन काफी अच्छा माना जाता है। 

अमूल के साथ सिर्फ कुछ घंटे काम करें, हर महीने पूरे 5 से 10 लाख रुपये देगी कंपनी, जानिए कैसे? | Amul Franchise

मुर्रा भैंस

मुर्रा भैंस भारत में सबसे अधिक पाली जाती है। यह भैंस दूध उत्पादन के मामले में भारत में नंबर एक पर आती है। यह भैंस एक ब्यात में 2000 से 4000 लीटर तक दूध देती है। इससे अधिक उत्पादन के लिए इसकी अच्छी खुराक बेहद जरुरी होता है। 

जफराबादी भैंस 

डेयरी व्यवसाय के जफराबादी भैंस देशभर में अधिक पसंद की जाती है। इसका मूल स्थान गुजरात का जाफराबाद है। यह नस्ल एक ब्यात में 2000 से 3000 लीटर तक दूध देती है।   

Free Solar Cooking Stove: इस योजना के तहत महिलाओ को मिलेगा फ्री सोलार चुल्हा 10 साल चलेगा, अब गॅस के झंझट से रहे दूर, यहां से करें आवेदन

मेहसाना भैंस 

मेहसाना भैंस गुजरात के मेहसाणा जिले पाई जाती है। यह भैंस दूध उत्पादन के लिए काफी लोकप्रिय है। इसके पालन गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान में खूब की जाती है। यह नस्ल एक ब्यात में 1200 से 2000 लीटर तक दूध देती है। 

पंढरपुरी भैंस 

इस नस्ल की भैंस को महाराष्ट्र में पाला जाता है। इस भैंस की सींग काफी लंबी होती है। पंढरपुरी भैंस एक ब्यात में 1000 से 2000 लीटर तक दूध देती है।

Mudra Loan Yojana Apply: बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा सिर्फ 5 मिनट में 50,000 रुपए, ऐसे करें अप्लाई |

सुरती भैंस

सुरती भैंस गुजरात की नस्ल है। यह नस्ल किसानों की सबसे पसंदीदा भैंसों में से एक है।  यह नस्ल एक ब्यात में 1400 से 1800 लीटर तक दूध देती है। इस भैंस की नस्ल के दूध में 8 से 12 प्रतिशत तक वसा की मात्रा पाई जाती है। 

ये तो थी, अधिक दूध देने वाली भैंस के टॉप 5 नस्लों (5 Most Important Breeds of Indian Buffaloes) की बात। यदि आप इसी तरह कृषि, मशीनीकरण, सरकारी योजना, बिजनेस आइडिया और ग्रामीण विकास की जानकारी चाहते हैं तो इस वेबसाइट की अन्य लेख जरूर पढ़ें और दूसरों को भी पढ़ने के लिए शेयर करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles