
PM Mudra Loan Yojana 2023 Online Apply | pm mudra loan online | PM Mudra Loan Scheme 2023 | पीएम मुद्रा लोन योजना | मुद्रा लोन योजना 2023 | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 | PM Mudra Loan, Benefit, Eligibility. Online Apply PMMY Application Form Download | Mudra loan Scheme क्या है? | www.mudra.org.in | PM MUDRA YOJANA 2023 | आधार कार्ड पर लोन कैसे लें Pradhan Mantri Mudra Yojana in Hindi | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 2023 | mudra loan apply online | mudra loan kaise apply kare | mudra loan kaise le
PM Mudra Loan Yojana 2023: भारत सरकार द्वारा अप्रैल 2015 में प्रधानमंत्री Mudra Loan Yojana (PMMY) की शुरुआत की गयी थी। इस योजना का मकसद छोटे-छोटे कारोबारियों को अपना नया काम शुरू करने या पहले से ही शुरू किये गए व्यवसाय को बढ़ाने के लिए बैंको के माध्यम से Rs.50000/- से दस लाख रुपये तक के लोन देने की व्यस्था की गयी है। यह एक गरीब लोन योजना है, जिसके तहत सरकार द्वारा छोटे कारोबारियों को बैंक से आसान शर्तो में ऋण देने की व्यस्था की गयी है।
10 लाख मुद्रा लोन का लाभ उठाने के लिए
Pradhan Mantri Mudra Loan 2023
माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) लोन योजना केंद्र सरकार की बड़े स्तर पर एक पहल है, जिसके माध्यम से individual (व्यक्तियों), SME (small-to-medium enterprise) एवं MSME (micro small & medium enterprises) को ऋण दिया जाता है। सरकार द्वारा मुद्रा योजना को तीन भागों शिशु (शुरू से 50000 तक), किशोर (50001 – 5 लाख) व तरुण (500001 से 10 लाख तक) में विभाजित किया गया है। ऋण राशि न्यूनतम से अधिकतम 10 लाख रूपये तक दिए जा सकते है। इस योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले ऋण का खास बात यह है कि आवेदक को ऋण के लिए किसी भी तरह की सिक्योरिटी देने की आवश्यकता नहीं होती है।
8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मुद्रा योजना की शुरुआत करी गई थी. इसका मकसद ऐसे भारतीय युवाओं को और श्रमिकों को और छोटे व्यवसाय को लोन प्रदान करना है. इसके माध्यम से छोटे व्यवसायिक अपने व्यवसाय को बड़ा कर पाएंगे और मुख्यधारा में खुद को जोड़ पाएंगे. इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लोन को तीन भागों में बांटा गया है जो कि इस प्रकार है:
- शिशु मुद्रा योजना – अधिकतम ₹50000 तक का लोन मुद्रा योजना के अंतर्गत प्राप्त करना
- किशोर मुद्रा योजना – 50000 से लेकर ₹500000 तक का लोन मुद्रा योजना के अंतर्गत प्राप्त करने को किशोर मुद्रा योजना कहा गया है.
- तरुण मुद्रा योजना – ₹500000 से ₹1000000 तक का लोन तरुण मुद्रा योजना के अंतर्गत ग्राहकों को प्रदान किया जाता है.
PM Mudra Loan Yojana 2023
पीएम मुद्रा लोन योजना 2023 की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2015 में की गई थी। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत भारत देश के नागरिकों को 1000000 रुपए तक की आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है। अगर आप भी अपना छोटा बड़ा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या किसी भी बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आप पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत अच्छा खासा लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको PM Mudra Loan Scheme 2023 जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया क्या है, आवेदन हेतु जरूरी डॉक्यूमेंट, इसी के साथ पात्रता लाभ आदि के बारे में उपलब्ध करवा रहे हैं। अगर आप भी PM Mudra Loan Scheme 2023 का लाभ लेना चाहते हैं तो संपूर्ण लेख को जान पूर्व अवश्य पढ़ें।
मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- बैंक खाता
- इनकम टैक्स रिटर्न
- सेल्स टैक्स रिटर्न
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आवेदन कर्ता का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पिछले वर्ष बैलेंस शीट
- पहचान प्रमाण
- आयु प्रमाण
- निवास प्रमाण
- बैंक स्टेटमेंट
- आय प्रमाण पत्र आदि
How to Apply PM Mudra Loan Yojana 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- इसके लिए आपको mudra loan online apply विभाग की e-mudra लोन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको apply now के ऑप्शन को चुनना होगा।
- अप्लाई सेक्शन क्लिक करने के बाद अपनी श्रेणी को चुने और चाही गई जानकारी दर्ज करें।
- सभी जानकारियां सही भरने के बाद ओटीपी का सत्यापन करना होगा इस ओटीपी के सत्यापन को आप पंजीकृत मोबाइल नंबर या आपकी मेवा मेल आईडी से भी सत्यापित करा सकते हैं।
- इसके बाद आपको सबमिट बटन को चुनना होगा
- सबमिट बटन को चुनते हैं आपके सामने उधर ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरे और सबमिट कर दें।
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- उस पेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन सेंटर अप्लाई नऊ apply now को चुनना होगा।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको लोन का चयन करना होगा।
- जैसे ही आप लोन का चयन करेंगे आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- जो फॉर्म खुलेगा उसे भरकर सबमिट कर दें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके सामने एक मैसेज दिखाई देगा।
- अंतिम चरण सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म की रसीद पर क्लिक करें और रसीद को डाउनलोड कर ले यह चाहे तो प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।
6/656 वृंदावन योजना लखनऊ तेलीबाग
I am a diploma holder in food processing and want a launch a new food processing plant in mewat area of haryana state. Please support me for work
I am a diploma holder in food processing and want a launch a new food processing plant in mewat area of haryana state. Please support me for work.
Village Domadih Post Adromatu ps Sonahatu Ranchi Jharkhand 835204
ashutoshmahto1997@gmail.com